Hi friends today we are sharing selected Valentine day Shayari hindi font,
valentine day shayari,valentine day shayari image in hindi,valentine day shayari hindi 2017,valentine day shayari image,valentine day shayari hindi,valentine day shayari hindi me,valentine day shayari hindi new,new valentine day shayari in hindi,valentine day shayari hindi font mai,valentine’s day shayari for 14 february,valentine’s day shayari 140 words,valentine’s day shayari sms 140,valentine day shayari hindi 2 lines,heart touching valentine day shayari hindi font.Best velantine day shayari hindi, Valentine day Shayari hindi for girlfriend, Valentine day sharari hindi for boyfriend, Latest Valentine day Shayari,valentine day shayar hindi 14 feb
Happy Valentine Day shayari – Love Shayari in hindi
yado ko dil me sajake rakhna
यादो को दिल में सजाके रखना
जुदा होकर भी इश्क़ का जुनून बचाके रखना
अजनबी रहेंगे हम ज़माने की नज़रों में
पर दिल में हमेशा अपना बनाके रखना
Dil ne dil ko apna banaya tha
मांगी न थी जुदाई मेंने
न तुमने भी कुश ऐसा चाहा था
अनजान राहो पर मिले हम
दिल में दिल को अपना बनाया था
Happiness Shayari for Valentine day shayari
तेरी मुस्कुराहट के हसीन लम्हों ने
मेरी आँखों को ख्वाब दिखाया था
मेरी इजाजत से पहले ही
तुमने मुझे अपना बनाया था
*************
Chand taro se bhi haseen
चाँद तारो से भी हसीन है चेहरा तुम्हारा
फूलो से भी ज्यादा महकता है चेहरा तुम्हारा
दुआ है मेरी यु ही खुश रहो तुम हमेशा
गम से न हो कभी वास्ता तुम्हारा
****************************
Hindi love shayari – यादो का था कारवाँ
मिलके बिछड़ना तेरा
मेरे दिल को तड़पाया था
मेरे होठो पर हँसी लाने
मुझे मनाने
तेरी यादो का समा
मेरी दिल के शहर आया था
खलबली मच गयी मेरे दिल ने
खबर लगी मुझसे मिलने
मेरा सनम आया है
दौड़ आयी आँखे राहो पर देखने तुम्हे
न तू थी न तेरा साया था
वो तो यादो का था कारवाँ
जो मेरे दिल के शहर आया था
********
Funny Shayar
मुलाकात अधूरी रह जाती है
हर बात अधूरी रह जाती है
जब भी मिलते हम दोनों
पड़ोस वाली ऑन्टी पास आ जाती है
**************************
Heart Touching Valentine day shayari
Smile Shayari for Cute girl -Valentine day shayari
सुन तन्हाई जरा गौर से उसकी हँसी
देख तू भी उसके चेहरे पे मेरी हँसी
अब बता कैसे भुला दू उसे
उसकी एक हँसी भी है
मेरे जीने की वजह जैसी
*******
😊😊
Alfaz Shayari -Valentine day shayari
लिखता हु तो अल्फ़ाज़ अधूरे रह जाते है
छुपाता हु तो राज अधूरे रह जाते है
जब भी बयां करता हु हाल ए दिल मेरा
इज़हार ए अंदाज़ अधूरे रह जाते है
तू अल्फाज मेरी ख़ामोशी का
तू एहसास मेरी मोजुदगी का
तू आग़ाज़ मेरी आशिकी का
तू अंदाज़ मेरी ज़िंदगी का
*******************************
मेरे जीने की वजह है तू
ये बात तो खुदा भी जान चूका है
जब भी लौटाता हु ये ज़िंदगी
तेरी मुस्कुराहट से वाकिफ कराता है
*******************************
Sad Valentine day shayari in Hindi
चल तो रही है सासे पर ज़िंदगी रुक गयी है
तेरे न होने से हँसी छुप गयी है
तुझे जुदा होने की सजा है ये
सारी कायनात रूठ सी गयी है
********************************
Mulakat shayari
ज़िन्दगी की एक सुबह मेरे नाम कर दे
ए सनम मुलाकात कर ऐसी
सुबह से शाम कर दे
***************
Prapose shayari – खोने का दर
पाने से पहले तुम्हे खोने का डर है
मिलने से पहले तुमसे जुदा होने का डर है
कह तो देते अपने दिल की बात तुम्हे
पर तेरे इज़हार से पहले इनकार का डर है
Har Khawa me teri Mojudgi – Valentine day shayari
खुशनसीब सपने होते है वो
जिनमे तुम शामिल हो जाती हो
हसरत है मेरी यही
जब भी ख्वाब देखु
हर ख्वाब मे तेरी मौजूदगी हो
*******
मेरी खामोशियों का ये अंदाज़ भी है – Valentine day shayari
ये तो आगाज़ है
अंदाज़ बाकी है
अभी तो खामोश है दिल
आवाज़ बाकी है
मेने कुश कहा नहीं
तुमने कुश सुना नहीं
बिन कहे कह देना दिल की बात
मेरी खामोशियों का ये अंदाज़ भी है
*******
ज़िंदगी को जीने की वजह मिल गयी
उदास चेहरे पे हँसी खिल गयी
दर्द भरे आलम में ख़ुशी मिल गयी
उसने मुस्कुराकर देखा कुश इस तरह
जैसे ज़िंदगी को जीने की वजह मिल गयी
*************************
Lajawab rishto ka jawab shayari
लाजवाब रिश्तों का कोई जवाब नहीं होता
आपकी यादो का कोई हिसाब नहीं होता
आपको पाने की आरजू है दिल में
वरना आँखों में कोई ख्वाब नहीं होता
*****
मेरी हर धड़कन तेरा नाम ले रही है
नादान दिल को तुमसे मोहब्बत हुई है
मत पूछो कितनी हुई है
बस आ जाओ दिल में और जान लो
मेरी हर धड़कन तेरा नाम ले रही है
Valentine day shayari Hindi 2016
*****
फिर लौट कर आना है
दिल मेरा तेरा आशियाना है
इस दिल से जुदा होकर तुम्हें कहाँ जाना है
चलो रूठ जाओ तुम कुश पल के लिए
याद रहे फिर लौट कर आना है
****************************
साथ छोड़ दोंगे तो जी न पायेंगे
साथ छोड़ दोंगे तो जी न पायेंगे
तेरे बिन एक पल भी रह न पायेंगे हम
जुदा हो गए गर किसी मौड़ पर हम
यकीन मानो ये जुदाई भी सह नहीं पायेंगे हम
*******
मेरे जीने की आस बन गयी ही तुम
मेरी आँखों की तलाश बन गयी तो तुम
मेरे होठो की प्यास बन गयी हो तुम
जीना चाहता हु ज़िंदगी को दोबारा
मेरे जीने की आस बन गयी ही तुम
*******
Ye ishq hai ya dil ki gustakhi
तेरे खयालो से जुदा न हो पाये हम
रात ख़त्म हुई सो न पाये हम
आदत सी हो गयी तुम्हे देखने की
ये इश्क़ है या दिल की गुस्ताखी समझ न पाये हम
*******************
Tera Didar – Best Valentine day shayari
रातो में नूर सा चमकता है
आँखों में चाँद सा छलकता है
खुशनसीब होता है मेरा दिल
जब जब तेरा दीदार करता है
*******
IS dil ko tera intzaar kyo hai
इस दिल को तेरा इंतज़ार क्यों है
ये दिल तेरे लिए ही बेकरार क्यों है
जानता है, तू मेरी किस्मत में नहीं
फिर भी इस दिल को तुमसे ही प्यार क्यों है
*************
Pyar Jeene Ki wajah – Valentine day shayari
उसने मुझसे कहा किस वजह से में तुम्हे प्यार करू
मेने कहा कोई वजह मिल जाये तो मत करना
लेकिन कोई वजह न मिले तो जरूर करना
क्योंकि प्यार के लिए कोई वजह की ज़रूरत नहीं
प्यार तो बेवजह होता है
और जब होता है
तो ये जीने की वजह बन जाता है
*********
Rose Day shayari in Hindi font
*******
Heart Touching Valentine day shayari in hindi
ये तो नहीं माँगा जो भी मिले मुझसे
मेरी ज़िंदगी बन जाये
और तू भी इतना बेरहम नहीं रब्बा
लाखो में से किसी एक को चाहु
और वो मुझे मिल न पाये
*********************************************
Raat aayi hai yade lekar
रात आई है यादे लेकर
किसी अपने की बाते लेकर
अब होंगी रात ये हसीन
खिल उठेंगे हम यादो से मिलकर
****************************
Khud se Bewafa Shayari
मिले जब भी तेरी यादो से
खुद से जुदा हुए हम
तुम्हें पाने की हसरत में
खुद से बेवफा हुए हम
*****
तड़पा तू जितना तड़पा सके
ये तेरी फितरत है
तू दर्द है मेरे जिस्म का
रूह मेरी मोहब्बत है
*****
Happy Valentine Day
Hi friends if you like valentine day shayari hindi dont forget to shayari with your facebook friends and whatsapp groups.
Connect with hindishayariclub – Hindi Shayari Club FB Page
Read more ——-
Har pal mere pas ho tum । Hindi Love Shayari
Heart Touching Love Poem for her in Hindi Font
Heart touching love poem -Aakhri sas tak tera intzaar20
Top 50+WhatsApp Status hindi , Latest WhatsApp Status inhindi 2016
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति …. Nice article with awesome explanation ….. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂