Heart touching love story
A Site For Shayari
जब दिल धड़कता है पहली बार
जब दिल मचलता है पहली बार
जब पतझड़ में आये बहार
हर लम्हा करे बेक़रार
राहो में इंतज़ार, होठो पे इकरार
होता है जब तन्हाइयो में इज़हार
जब महकने लगे सासे पहली बार
एक ही नाम ले जुबा सौ बार
ख्वाब में दिखे कोई चेहरा बार बार
तब होता है किसी से प्यार
तब होता है सच्चा प्यार
*************************
एक इंसान ने भगवान से कहा
ज़िन्दगी इतना दर्द दे रही है
क्या यही मेरे भाग्य में लिखा है
भगवान ने जवाब दिया
ये दर्द तो ज़िन्दगी का हिस्सा है
निराश होने वालो के लिए जिंदगी कहाँ है
मुस्कुरा के सह लो हर गम को
करम किया जो कल
ये फल उसी का है
ये दर्द तो ज़िन्दगी का हिस्सा है
मेंने न गम दिए न ख़ुशी दी
मैंने तो ज़िन्दगी दी
ये तुम्हारे करम फल है